Hindi, asked by vk18022006, 11 months ago

कोई दो भेजो का माध्यम बन कर प्रार्थना पत्र लिखिए​

Answers

Answered by jeevanjyoti1262
1

Answer:

tum apne sabd se bana lijiyye maine letter ka structure bhej diya hai example ke sath

Explanation:

108, भवानी जंक्शन,

कोलकाता।

दिनांक 28 जून, 20XX

सेवा में,

श्रीमान थानाध्यक्ष महोदय,

भवानी जंक्शन,

कोलकाता।

विषय- छेड़खानी के विरुद्ध एफ. आई. आर. दर्ज करवाने के सम्बन्ध में।

महोदय,

सविनय निवेदन यह हैं कि मैं भवानी जंक्शन में रहने वाली एक कॉंलेज छात्रा हूँ। जब भी मैं घर से कॉलेज के लिए निकलती हूँ, अक्सर बस स्टैण्ड के पास कुछ आवारा किस्म के लड़के मुझ पर कमेंट करते हैं। एक-दो बार मैंने उन्हें ऐसा न करने को कहा, किन्तु उन पर कोई असर नहीं हुआ।

मैंने इस बारे में अपने माता-पिता से बात की, तो उन्होंने इसकी लिखित शिकायत थाने में करने की सलाह दी। मैं आपसे निवेदन करती हूँ कि आप उन लड़कों के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाकर, मुझे हो रही मानसिक समस्या से निजात दिलाएँ।

आशा हैं, आप मेरी समस्या पर त्वरित कार्यवाही करेंगे।

धन्यवाद।

प्रार्थी

हस्ताक्षर......

निशा

Similar questions