Hindi, asked by Samaahita, 4 months ago

कोई दो फेरीवाले के बारे में बताओ कि वे क्या बोलते हैं? write in
hindi font!

Answers

Answered by samsneh
2

Answer:

वह अपने समान को बेचने के लिए कहते हैं

यहाँ पर आए और समान लेकर जाए

Explanation:

May be it right

if yes then make me brain list

please make me brain list please

Answered by panchalshyama59
1

Explanation:

आमतौर पर देश दुनियां के किसी भी कोने में फेरीवाले मिल जाते हैं. ये बेहद आम लोग होते हैं जो रोजीरोटी के लिए छोटे बड़े गाँव या शहर में फेरी के व्यापार के जरिये अपनी आजीविका चलाते हैं. व्यापार जगत में ये निम्न स्तर के व्यापारी होते हैं जो फुटपाथ के सहारे छोटी दुकान लगाकर या घर घर जाकर सामान बेचते हैं. एक आम नगरवासी के दिल में फेरीवाले के प्रति अच्छी भावना होती हैं.

एक फेरीवाला चार पहिये के ठेले हथगाड़ी या सिर पर टोकरी में सामान लादकर बेचता हैं. वह अपने सामान की बिक्री के लिए हर घर के पास से गुजरता हुआ मधुर आवाज में लोगों को बताता हैं.मिठाइयां, सब्जियां, नमकीन, कपडे, जूते, बर्तन व हरमाल के सामान फेरीवाला बेचता हैं. कुछ लोग कबाड़ी का सामान भी लेते है तो कुछ टूटी फूटी वस्तुओं की मरम्मत का कार्य भी करते हैं.

कई बार फेरीवाले का सामान लम्बे समय तक नहीं बीक पाता हैं इस कारण उसकी वैधता खत्म हो जाती है और वह या खरीदने वाला इस बात पर ध्यान नही देता हैं. खासकर बच्चों के खाने पीने के उत्पादों के साथ इस तरह की समस्याएं कई बार देखी गई हैं. फेरीवालों को इस समस्या से बचने की आवश्यकता हैं वही बरसात के मौसम में लोगों को इन फेरीवालों की दुकानों के चलते चलने में बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं. आजकल स्थानीय प्रशासन इस तरह के व्यापारियों को सड़क किनारे या सार्वजनिक स्थल पर चीजे बेचने के लिए लाइसेंस जारी कर रही हैं.

Similar questions
Math, 11 months ago