कोई दो कारण बताएं कि लोग गृह विज्ञान क्यों नहीं पढ़ना चाहते कोई दो लाभ बताएं जो उन्हें केवल इस विषय से ही मिल सकता है
Answers
कोई दो कारण बताएं कि लोग गृह विज्ञान क्यों नहीं पढ़ना चाहते कोई दो लाभ बताएं जो उन्हें केवल इस विषय से ही मिल सकता है :
लोग गृह विज्ञान विषय को समझते हैं कि गृह विज्ञान घर की देखभाल और घरेलू सामान की साज-संभाल का विषय है।
इससे पढ़ने से कुछ हासिल नहीं होगा , हमारा जीवन घर के कामों तक ही सिमित रह जाएगा | बहुत से लोग इस विषय का मजाक बनाते है | इसी कारण लोग इस विषय को नहीं पढना चाहते है |
गृह विज्ञान के दो लाभ :
गृह विज्ञान विषय पढ़ने से आवास, भोजन, वेशभूषा आदि के बारे में जानकारी मिलती है |
घर के छोटे-छोटे का जैसे कि जल जाना, हाथ कट जाना आदि दुर्घटनाओं के लिए गृह विज्ञान प्राथमिक चिकित्सा के बारे में बहुत मदद मिलती है | रहन-सहन, स्वास्थ्य, आर्थिक व्यवस्था, गृह प्रबन्ध, कर्तव्यपरायणता एवं नैतिक मूल्यों की शिक्षा देता है।
Answer:
कोई दो कारण बताएं कि लोग गृह विज्ञान क्यों नहीं पढ़ना चाहते कोई दो लाभ बताएं जो उन्हें केवल इस विषय से ही मिल सकता है :
लोग गृह विज्ञान विषय को समझते हैं कि गृह विज्ञान घर की देखभाल और घरेलू सामान की साज-संभाल का विषय है।
इससे पढ़ने से कुछ हासिल नहीं होगा, हमारा जीवन घर के कामों तक ही सिमित रह जाएगा बहुत से लोग इस विषय का मजाक बनाते है। इसी कारण लोग इस विषय को नहीं पढना चाहते है।
गृह विज्ञान के दो लाभ:
गृह विज्ञान विषय पढ़ने से आवास, भोजन, वेशभूषा आदि के बारे में जानकारी मिलती है।
घर के छोटे-छोटे का जैसे कि जल जाना, हाथ कट जाना आदि दुर्घटनाओं के लिए गृह विज्ञान प्राथमिक चिकित्सा के बारे में बहुत मदद मिलती है | रहन-सहन, स्वास्थ्य, आर्थिक व्यवस्था, गृह प्रबन्ध, कर्तव्यपरायणता एवं नैतिक मूल्यों की शिक्षा देता है।