कोई द्विगुणित जीन 6 स्थलों के लिए विषमयुग्मजी हैं, कितने प्रकार के युग्मकों का उत्पादन संभव है?
Answers
कोई द्विगुणित जीन 6 स्थलों के लिए विषमयुग्मजी हैं, तो 8 प्रकार के युग्मकों का उत्पादन संभव है।
उदाहरण :
त्रिसंकर संकरण , यहां 3 जोड़ी विपर्यासी लक्षणों को ध्यान में रखकर संकरण कराया जाता है । मेंडल ने मटर के पादपों के तीन गुणों - लंबाई , बीजपत्र का रंग तथा बीज के आकार को लेकर संकरण करवाया, जिससे 8 तरह के युग्मक प्राप्त हुए। इसमें F1- पीढ़ी में लंबा तना, पीले बीजपत्र तथा गोल बीज पत्र प्राप्त हुए ।
TTYYRR(लंबे तने, पीले बीज पत्र एवं गोल बीज) × ttyyrr (बौने तने, हरे बीजपत्र एवं झुर्रिदार बीज) → TtYyRr (लंबे तने, पीले बीज पत्र एवं गोल) (F1 - पीढ़ी)
आठ प्रकार के युग्मक -
TRY, TRy, TrY, Try, tRY, tRy, trY ,try
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (आनुवंशिकी तथा विकास) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/14819726#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
एकसंकर क्रॉस का प्रयोग करते हुए, प्रभाविता नियम की व्याख्या करो।
https://brainly.in/question/14819884#
निम्न में भेद करो -
(क) प्रभाविता और अप्रभाविता
(ख) समयुग्मजी और विषमयुग्मजी
(ग) एकसंकर और द्विसंकर।
https://brainly.in/question/14819841#