Hindi, asked by elsajogy3884, 1 year ago

(क) इस भेटवार्ता की शुरुआत में ही मारिया ने क्षमायाचना क्यों की? (ख) उसने भेंटवार्ता की शुरुआत किस तरह की शिकायतों से की? (ग) तुम भी कभी क्षमायाचना और शिकायतों का व्यवहार करते होगे। बताओं वह कौन-कौन से अवसर होते हैं और किन-किन चीजों के बारे में किस-किस से तुम क्षमा याचना और शिकायत करते हो?

Answers

Answered by bhatiamona
2

Answer:

(क) भेटवार्ता की शुरुआत में ही मारिया ने क्षमायाचना इसलिए की क्योंकि वह लेट पहुंची थी दिल्ली के व्यस्त यातायात के चलते समय से नहीं पहुँच सकी।  

(ख) मारिया ने भेंटवार्ता की शुरुआत शिकायत से  मारिया ने बात करते हुए कहा- भारत बड़ा देश है। भारत बड़ा व परम्परा में समृद्ध देश है परन्तु यहाँ की फिल्मों में छोटी-छोटी बातों पर झूठ बोलते हैं और झूठ दिखाते हैं।  

(ग) किसी को गलत बात बोलने के बाद जब अहसास होता है कि इस तरह से बात नहीं करनी चाहिए थी तब माफी मांगते हैं। और  जब मेरा छोटा भाई गलत काम करता है और बात नहीं मानता तब मैं उसकी शिकायत माँ से कहती हूँ|

Similar questions