Hindi, asked by rijhooram123, 3 months ago

क) इसी जगह पर कभी मंदिर हुआ करता था। मिश्र वाक्य में बदलिए।

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

वाक्य की परिभाषा

जब भी हमें अपने मन की बात दूसरों तक पहुॅंचानी होती है या बातचीत करनी होती है। तब हम वाक्यों का सहारा लेते है।अर्थात् वाक्य वक्ता के विचारों को श्रोता तक पंहुचाने का माध्यम हैं। उदहारण के लिए , अगर कोई भी व्यक्ति आम खरीदना चाहता है तो फल बेचने वाले से कहेगा -’मुझे दो किलो आम दे दो’ या किसी बच्चे को रूपये की जरूरत हैतो वह अपनी मॉ से कहेगा -’मॉ, मुझे कुछ रूपए चाहिए’।इस तरह अपनी बात दूसरे तक संप्रेषित करने के लिए हम वाक्यों का प्रयोग करते है।

वाक्यों के कुछ अन्य उदहारण इस प्रकार हैं

शेर पिंजडे में बंद है।

किसान खेत में हल चला रहा है।

दरजी कपडे सिल रहा है।

लडकी नृत्य कर रही है।

यदि वाक्य-1 एक के स्थान पर हम’ शेर पिंजडा बंद’ अथवा वाक्य-2 के स्थान पर ’किसान खेत हल चलाना’ कहें तो ये वाक्य नहीं कहलाएगें। ये केवल शब्दों का संग्रह है, वाक्य नहीं।

वाक्य के लिए सबसे आवश्यक बात , वाक्य में प्रयुक्त होने वाले सभी शब्दों का वाक्य के नियमों में बॉधकर आना है। तभी वे किसी विचार या भाव को व्यक्त कर पाने में समर्थ हो जाते है। अतः जब तक कोई रचना किसी भाव या विचार को पूरी तरह व्यक्त नहीं कर पाती तब तक उसे वाक्य नहीं कहा जाता ।

1).सार्थक का मतलब होता है अर्थ रखने वाला। यानी शब्दों का ऐसा समूह जिससे कोई अर्थ निकल रहा हो, वह वाक्य कहलाता है।

2). शब्दों के एक सार्थक समूह को ही वाक्य कहते हैं

Answered by priyankasharma799
3

Explanation:

इस जगह कभी मंदिर हुआ करता था

(Mishra vakya) change

Similar questions