कोइयाँ किसे कहते हैं ? (i) कुमुद के फूल को (iii) पलाश के फूल को (ii) कमल के फूल को (iv) गुलमोहर के फूल को
Answers
Answered by
0
Explanation:
- कोइयाँ जल में उत्पन्न होने वाला पुष्प है। इसे 'कुमुद' तथा 'कोका-बेली' के नामों से भी जाना जाता है। (क) कोइयाँ पानी से भरे गड्ढे में भी सरलता से पनप जाती है। (ख) यह भारत में अधिकतर स्थानों में पाई जाती है।
- पलाश (पलास,छूल,परसा, ढाक, टेसू, किंशुक, केसू) एक वृक्ष है जिसके फूल बहुत ही आकर्षक होते हैं। इसके आकर्षक फूलो के कारण इसे "जंगल की आग" भी कहा जाता है। पलाश का फूल उत्तर प्रदेश का राज्य पुष्प है और इसको 'भारतीय डाकतार विभाग' द्वारा डाक टिकट पर प्रकाशित कर सम्मानित किया जा चुका है।प्राचीन काल से ही होली के रंग इसके फूलो से तैयार किये जाते रहे है। भारत भर मे इसे जाना जाता है। एक "लता पलाश" भी होता है। लता पलाश दो प्रकार का होता है। एक तो लाल पुष्पो वाला और दूसरा सफेद पुष्पो वाला। लाल फूलो वाले पलाश का वैज्ञानिक नाम " ब्यूटिया मोनोस्पर्मा " है।
- कमल का फूल सफेद या गुलाबी रंग का होता है और पत्ते लगभग गोल, ढाल जैसे, होते हैं। ... कमल के तने लंबे, सीधे और खोखले होते हैं तथा पानी के नीचे कीचड़ में चारों ओर फैलते हैं।
- संस्कृत में इसका नाम 'राज-आभरण' है, जिसका अर्थ राजसी आभूषणों से सजा हुआ वृक्ष है। गुलमोहर के फूलों से श्रीकृष्ण भगवान की प्रतिमा के मुकुट का श्रृंगार किया जाता है। इसलिए संस्कृत में इस वृक्ष को 'कृष्ण चूड' भी कहते हैं। ... गुलमोहर के फूल मकरंद के अच्छे स्रोत हैं।
please follow now.
Answered by
0
कोइयाँ किसे कहते हैं ?
(i) कुमुद के फूल को ✓✓
(iii) पलाश के फूल को
(ii) कमल के फूल को
(iv) गुलमोहर के फूल को
Similar questions