कुंजू चंचलो का किस जिला का प्रसिद्ध लोक गीत है
Answers
Answered by
10
कुंजू चंचलो का किस जिला का प्रसिद्ध लोक गीत है
कुंजू चंचलो हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और कांगड़ा जिले का प्रसिद्ध प्रेम गीत है। जिस तरह अन्य क्षेत्रों में हीर रांझा, लैला मजनू आदि के प्रेमगीत हैं। उसी तरह कुंजू चंचलो का प्रेम गीत हिमाचल प्रदेश के अंचलों में बेहद प्रसिद्ध रहा है। यह गीत प्रेम की प्रबल भावनाओं से ओतप्रोत है और हिमाचल के आंचलिक क्षेत्रों में श्रृंगार रस के लोकगीतों के रूप में अक्सर गाया जाता है।
Answered by
2
12345678901234567890
Similar questions