Computer Science, asked by ravisahu4547, 5 months ago

काजी हॉर्स क्या है उसमें बंद जानवरों का जीवन किसने तथा कैसे बचाया​

Answers

Answered by shishir303
2

O कांजी हाउस क्या है? उसमें बंद जानवरों का जीवन किसने तथा कैसे बचाया?

►कांजी हाउस पशुओं को रखने का एक बाड़ा था, जहाँ पर कसाईखाने में बेचने के लिए पशु रखे जाते थे। उसमें बंद जानवरों का जीवन हीरा-मोती ने बचाया।

‘दो बैलों की कथा’ कहानी में कांजी हाउस वो जगह थी जहाँ पर हीरा-मोती को पकड़ कर रखा गया था।

कांजी हाउस का मालिक पशुओं को पकड़ता, खरीदता और उन्हें उस बाड़े में बंद कर देता। वह पशुओं को बाड़े में बंद करके ना उन्हें चारा-पानी देता, ना उनकी देखभाल करता, जिससे सारे पशु बेहद कमजोर हो गए थे। जब किसी पशु का सौदा हो जाता तो वे उसे कसाई खाने में बेच देता था। हीरा-मोती के साथ भी ऐसा ही हुआ। उन्हें पकड़ के कांजी हाउस में बंद कर दिया गया और लेकिन हीरा-मोती ने अपनी चतुराई से कांजी हाउस की दीवार तोड़ दी और सारे पशुओं को आजाद कर दिया। हालांकि हीरा-मोती खुद आजाद नहीं हो पाए और हीरा के रस्सी से बंधे रह जाने के कारण मोती भी वहाँ से नहीं गया। बाद में हीरा-मोती का सौदा बाड़े के मालिक ने एक कसाई के हाथों कर दिया।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

दो बैलों की कथा में लेखक ने जापान का मिसाल देकर क्या स्पष्ट करने किया है?

https://brainly.in/question/10431297

..........................................................................................................................................  

1- हीरा-मोती ने सााँड का मुकाबला कैसे किया?

2- मोती के पकडेजानेपर हीरा क्या सोचकर रुक गया?

3- हीरा-मोती केवाताालाप को संवाद रुप मेंललखिए।

https://brainly.in/question/16384588

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions