Hindi, asked by parwatsinghmeena1, 6 months ago

काजी होस क्या है ? उसर्ग बंद जानवरों का जीतन किसने तथा कैसे बचाया।
अथवा​

Answers

Answered by nainanaina7701
1

Answer:

कांजीहौस पशुओ कि जेल को कहा जाता है

Explanation:

mark me brainliest

follow me

Answered by Anonymous
0

कांजी हौस एक प्रकार की जेल होती है जिसमें पशुओं को बंद करके रखा जाता है।

उसमें बंद जानवरों का जीवन हीरा तथा मोती नाम के दो बैलों ने बचाया।

• हीरा मोती झूरी नाम के व्यक्ति के दो बैल थे। झूरी हीरा मोती को बहुत प्यार किया करता था। एक बार झूरी ने हीरा मोती की अपने साले गया के पास भेज दिया।

• हीरा मोती का मन वहां नहीं लग रहा था, गया उन्हें खाने के लिए केवल सूखा चारा दिया करता था। एक दिन हीरा मोती वहां से भाग गए।

• भागते भागते वे कीचड़ में फंस गए, एक व्यक्ति उन्हें ले गया तथा कांजी हौस में कैद कर लिया। वहां अन्य पशु गाय तथा बकरियां भी कैद थे। सभी जानवर मुर्दों की तरह पड़े थे क्योंकि उन्हें भूखा रखा जाता था।

• हीरा मोती भी भूख से बिलख रहे थे , एक दिन उनमें विद्रोह की भावना जागी, उन्होंने कांजी हौस की दीवार तोड़ दी तथा सभी जानवरों की मुक्त कर दिया।

Similar questions