काजी होस क्या है ? उसर्ग बंद जानवरों का जीतन किसने तथा कैसे बचाया।
अथवा
Answers
Answer:
कांजीहौस पशुओ कि जेल को कहा जाता है
Explanation:
mark me brainliest
follow me
कांजी हौस एक प्रकार की जेल होती है जिसमें पशुओं को बंद करके रखा जाता है।
उसमें बंद जानवरों का जीवन हीरा तथा मोती नाम के दो बैलों ने बचाया।
• हीरा मोती झूरी नाम के व्यक्ति के दो बैल थे। झूरी हीरा मोती को बहुत प्यार किया करता था। एक बार झूरी ने हीरा मोती की अपने साले गया के पास भेज दिया।
• हीरा मोती का मन वहां नहीं लग रहा था, गया उन्हें खाने के लिए केवल सूखा चारा दिया करता था। एक दिन हीरा मोती वहां से भाग गए।
• भागते भागते वे कीचड़ में फंस गए, एक व्यक्ति उन्हें ले गया तथा कांजी हौस में कैद कर लिया। वहां अन्य पशु गाय तथा बकरियां भी कैद थे। सभी जानवर मुर्दों की तरह पड़े थे क्योंकि उन्हें भूखा रखा जाता था।
• हीरा मोती भी भूख से बिलख रहे थे , एक दिन उनमें विद्रोह की भावना जागी, उन्होंने कांजी हौस की दीवार तोड़ दी तथा सभी जानवरों की मुक्त कर दिया।