Math, asked by mishraramchandra079, 4 months ago

कांजीहौस में कैद पशुओं की हाज़िरी क्यों ली जाती होगी?​

Answers

Answered by lodhipiyush96
0

Answer:

कंजिहाउस मै कैद पशुओं की हाजिरी इसलिए की जाती होगी क्युकी इस कंजीहाउस मै कई तरह के पशु थे जैसे गाय,भैंस, गधा,घोड़ा, बकरी इतायदी हाजिरी इसलिए ली जाती थी क्युकी कांजी हाउस की दीवार कच्ची थी और यह भय भी बना रहता था कि कोई पशु दीवार तोड़कर भाग ना जाए ।

Answered by Anonymous
1

Answer:

कांजीहौस एक प्रकार से पशुओं की जेल थी। उसमें ऐसे आवारा पशु कैद होते थे जो दूसरों के खेतों में घुसकर फसलें नष्ट करते थे। अत: कांजीहौस के मालिक का यह दायित्व होता था कि वह उन्हें जेल में सुरक्षित रखे तथा भागने न दे। इस कारण हर रोज उनकी हाजिरी लेनी पड़ती होगी।

Similar questions