Hindi, asked by zzzzp84575vxg, 14 hours ago

कांजीहोस में पशुओं को क्यों रखा जाता होगा?​

Answers

Answered by himab8420
0

Answer:

प्रेमचंद द्वारा रचित कहानी 'दो बैलों की कथा' में मनुष्य के पशु प्रेम तथा पुरुषों का अपने स्वामी के प्रति लगाव का सजीव चित्रण किया गया है। पशु अपने मालिक के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं। हीरा मोती की झूरी - से प्रेम यही सिद्ध करता है। लेखक ने मूक पशुओं की एक दूसरे के प्रति सद्भावनाओं तथा स्वतंत्रता के लिए उनके संघर्ष का भी स्वाभाविक वर्णन किया है।

उत्तर :

कांजीहौस में कैद पशुओं की हाजिरी इसलिए ली जाती होगी जिससे यह पता चल सके कि वहां कैद किए गए सभी पशुओं में उपस्थित है कि नहीं। उनमें से कोई भाग अथवा मर तो नहीं गया है। कांजीहौस के अंदर कई भैंसे, कई बकरियां, कई घोड़े और कई गधे बंद थे। हीरा और मोती को भी यहीं बंद कर दिया गया था।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा ।।।

Similar questions