Hindi, asked by vs1945728, 9 months ago

कांजी हाउस की दीवार गिरते ही कितनी घोड़ियां सरपट भाग निकली?

Answers

Answered by bhatiamona
0

कांजी हाउस की दीवार गिरते ही कितनी घोड़ियां सरपट भाग निकली?

कांजी हाऊस की दीवार गिरते ही तीन घोड़िया सरपट भाग निकली।

व्याख्या :

कांजी हाउस की दीवार गिरने पर सबसे पहले वहां पर जो तीन घोड़ियां थीं, वो भाग निकली।

‘दो बैलों की कथा’ कहानी में जब हीरा कांजी हौस मिट्टी की दीवार को गिरा दिया तो वहां पर जो अधमरे जानवर पड़े थे, उनमें एकदम चेतना आ गई और वह भागने लगे। सबसे पहले वहां तीनों घोड़ियां सरपट भाग निकलीं। इसके पीछे बकरियां भागीं और उसके पीछे भैंस भी भाग निकलीं। लेकिन गधे वहां पर खड़े रहे। हीरा ने गधों से पूछा कि तुम लोग क्यों नहीं भागते तो गधे बोले हम फिर से पकड़ लिए जाएंगे, इसलिए भागने का कोई फायदा नहीं।हीरा के समझाने पर भी गधे सोचते रहे।  बाद में हीरा मोती भी कांजी हाउस से निकल लिए।

Similar questions