कांजी हाउस क्या है? उसमें बंद जानवरों का जीवन किसने तथा कैसे बचाया?
Answers
O कांजी हाउस क्या है? उसमें बंद जानवरों का जीवन किसने तथा कैसे बचाया?
►कांजी हाउस पशुओं को रखने का एक बाड़ा था, जहाँ पर कसाईखाने में बेचने के लिए पशु रखे जाते थे। उसमें बंद जानवरों का जीवन हीरा-मोती ने बचाया।
कांजी हाउस का मालिक पशुओं को पकड़ता, खरीदता और उन्हें उस बारे में बंद कर देता फिर जब वह पशुओं को बाड़े में बंद करके ना उन्हें चारा पानी देता, ना उनकी देखभाल करता। जिससे सारे पशु बेहद कमजोर हो गए थे। जब किसी पशु का सौदा हो जाता तो वे उसे कसाई खाने में बेच देता था। हीरा-मोती के साथ भी ऐसा ही हुआ। उन्हें पकड़ के कांजी हाउस में बंद कर दिया गया और लेकिन हीरा-मोती ने अपनी चतुराई से कांजी हाउस की दीवार तोड़ दी और सारे पशुओं को आजाद कर दिया। हालांकि वे खुद आजाद नहीं हो पाए और हीरा के द्वारा बंधे रह जाने के कारण मोती भी वहां से नहीं गया। बाद में हीरा-मोती का सौदा बाड़े के मालिक ने एक कसाई के हाथों कर दिया।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
प्रेमचंद द्वारा निर्मित कहानी ‘दो बैलों की कथा’ पशु प्रेम को दर्शाती हुई किस प्रकार मानवीय जीवन को प्रेरित करती है विस्तृत वर्णन कीजिए।
https://brainly.in/question/10244819
..........................................................................................................................................
प्र 1. झूरी के बैलों को कौन अपने घर लेकर गया? वह उन बैलों के प्रति कैसा व्यवहार करता था?
प्र 2. हीरा और मोती के स्वभाव में क्या अन्तर था?
https://brainly.in/question/10559690
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
दो बैलों की कथा किस लडाई की ओर संकेत करती है