Hindi, asked by vaibhavlaad915, 5 months ago

कांजी हाउस क्या है उसमें बंद जानवरों का जीवन किसने तथा कैसे बचाया​

Answers

Answered by khanyasu33
7

Answer:

sry i don't understand hindi language

write in English

Answered by Anonymous
11

कांजी हौस जानवरों की जेल को कहा जाता है।उसमें बंद जानवरों को हीरा तथा मोती नाम के दो बैलों ने बचाया।

•हीरा मोती के मालिक का नाम झूरी था। वह उनसे बहुत प्रेम किया करता था। एक दिन झूरी ने इन दोनों की अपने साले गया के यहां भेज दिया।

• हीरा मोती का अपने मालिक के बिना मन नहीं लग रहा था इसलिए वे वहां से भाग गए, भागते भागते हीरा कीचड़ में फंस गया तथा एक व्यक्ति ने उन्हें पकड़कर कांजी हौस में डाल दिया।

• कांजी हौस में अन्य जानवर भी कैद थे, जिन्हें भूखा प्यासा रखा गया था, भूख से बेहाल जानवरों की दशा देखकर हीरा तथा मोती को दया अाई, उन्होंने विद्रोह में आकर एक दिन कांजी हौस की दीवार तोड़ दी तथा सभी जानवरों को मुक्त कर दिया, उस प्रकार उन्होंने सभी जानवरों के जीवन की रक्षा की।

Similar questions