History, asked by singhb68084, 2 months ago

काजी नूर मोहम्मद की रचना का नाम बताएं​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ काजी नूर मोहम्मद की रचना का नाम बताएं​ ?

➲ इंद्रावती

✎...  नूर मोहम्मद की रचना का नाम इंद्रावती है। इंद्रावती की रचना नूर मोहम्मद ने हिजरी संवत 1157 में की थी। यह एक खंडकाव्य है, जिसमें उन्होंने एक सुंदर आख्यान का वर्णन किया था। इस काव्य में उन्होंने कलिंजर के राजकुमार राजकुँवर और आदमपुर की राजकुमारी इंद्रावती की प्रेम कहानी का वर्णन किया है।

नूर मोहम्मद दिल्ली के बादशाह मोहम्मद शाह के समकालीन थे और जो जौनपुर के आजमगढ़ के सरहद नामक स्थान के रहने वाले थे। वह फारसी भाषा के अच्छे ज्ञाता थे और उनकी हिंदी भाषा पर भी अच्छी पकड़ थी। उन्होंने फारसी भाषा में एक 'रौजतुल हकायक' नामक कृति की भी रचना भी की है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions