Chemistry, asked by kunal102938, 8 months ago

कंजुर किसे कहते हैं
class-IX please tell ryt answer​

Answers

Answered by bookbug28
24

Explanation:

कंजुर भगवान बुद्ध के वचनों की हस्तलिखित अनुवादित पोथियाँ हैं। ये पोथियाँ मोटे-मोटे कागजों पर अच्छे व बड़े अक्षरों में लिखी हुई हैं। एक-एक पोथी लगभग पंद्रह-पंद्रह सेर की है।

Answered by roopa2000
0

Answer:

मंगोलियाई भाषा में 'कंजूर' का अर्थ है 'संक्षिप्त आदेश'- विशेष रूप से भगवान बुद्ध के शब्द। इसका तिब्बती से अनुवाद किया गया है और शास्त्रीय मंगोलियाई में लिखा गया है।

Explanation:

कंजुर भगवान बुद्ध के बोले गए वचनों की हस्तलिखित अनुवादित की गई पोथियाँ हैं। यह पोथियाँ मोटे-मोटे कागजों पर अच्छे व बड़े अक्षरों में साफ साफ लिखी हुई हैं जिसे आसानी से पढ़ा जा सकता है। एक-एक पोथी लगभग पंद्रह-पंद्रह सेर तक की है, जो काफी वजनी है जिसका वजन बहुत है.

तिब्बती ग्रंथ

तिब्बती कैनन को दो भागों में बांटा गया है, जिन्हें कांग्यूर और तेंग्यूर कहा जाता है। कांग्यूर में बुद्ध, या तो ऐतिहासिक बुद्ध या किसी अन्य को जिम्मेदार ठहराया गया ग्रंथ है। तेंग्यूर ग्रंथ भाष्य हैं, जो अधिकांश भारतीय धर्म गुरुओं द्वारा लिखे गए हैं।

Similar questions