Biology, asked by rptiwarit086, 7 months ago

क) जल की गुणवत्ता का ह्रास हो रहा है।
।​

Answers

Answered by ranuman7224
13

की कारखानों से निकलने वाले जितने भी सीवरेज पानी होते हैं वह नदियों में जाकर मिलते हैं और उसी नदियों के पानी को हम लोग फिल्ट्रेशन करके पीते हैं और वह नदियों में जो बैक्टीरिया पाई जाती हैं वह बैड बैक्टीरिया ए गुड बैक्टीरिया को धीरे धीरे उसको खत्म कर देती हैं इसलिए जब हम पानी को शुद्ध करते हैं उसके बाद हम पानी में क्लोरीन इत्यादि कई सारे फ्रेंड्स मिलाते हैं ताकि वह पानी पीने लायक हो रहे हैं

Answered by newsingh409
9

Answer:

मनुष्य की क्रियाकलापों से काफी मात्रा में जल प्रदूषित हो रहा है। उद्योगों से निकलने वाले रासायान युक्त जल के विभिन्न जलाशयों में मिलने से जल की गुणवत्ता का ह्रास हो रहा है घरों से निकलने वाले प्रदूषित जल के विभिन्न जलाशयों में मिलने से भी जल की गुणवत्ता का रास हो रहा है।

Explanation:

hope it help you.

Similar questions