Hindi, asked by shipras245, 2 months ago


(क) जन्म-दिन के उपहार के संबंध में पिता और पुत्री के बीच संवाद।​

Answers

Answered by itsprernaaaa
5

I gave here 2 examples,

पुत्री– पिता जी, आने वाली पंद्रह तारीख को मेरा जन्मदिन है। याद है न आपको?

पिता – अरे! मैं अपने बेटी का जन्मदिन कैसे भूल सकता हूँ।

पुत्री – पिता जी, इस बार मैं अपने दो-तीन नए दोस्तों को भी बुलायूंगी ।

पिता – यह तो और भी अच्छा रहेगा। अरे हाँ! जानती हो, इस बार मैंने उपहार में देने के लिए क्या सोचा है?

पुत्री – नहीं मुझे कैसे पता?

पिता – मैं तुम्हें ‘हमारे वैज्ञानिक’ नामक पुस्तक देना चाहता हूँ।

पुत्री – पर पिता जी, इस बार मुझे अच्छे किस्म वाला मोबाइल फ़ोन चाहिए।

पिता – बेटा, मोबाइल फ़ोन से तुम्हारी पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न होगा। इसके अलावा तुम इसका दुरुपयोग भी कर सकती हो।

पुत्री – मेरे और मित्र तो फ़ोन लाते हैं।

पिता – विद्यालयों में विद्यार्थियों को फ़ोन लाने पर रोक है। ज़रा सोचो, अध्यापिका पढ़ा रही हो और फ़ोन की अलग-अलग ध्वनियाँ आने लगें, तो कैसा रहेगा?

पुत्री – आप ठीक कह रहे हैं। इससे पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न होगा। आप मुझे उपहार में पुस्तक ही दीजिएगा।

पिता – ये हुई न मेरी प्यारी राजकुमारी वाली बात।

Attachments:
Similar questions