Hindi, asked by Aanyakhurana11, 11 months ago

क) काँच और हीरा क्रमशः किसके प्रतीक हैं ?​

Answers

Answered by shishir303
2

काँच और हीरा अमरता और नश्वरता के प्रतीक हैं।

हीरा स्वयं इतना मजबूत होता है कि वह हथौड़े की चोट करने पर भी नहीं टूटता, जबकि कांच हथौड़े की जरा सी चोट से बिखर जाता है। हीरे की अपनी चमक अनोखी होती है जो अटूट होती है। जबकि काँच की चमक बनावटी है। हीरा अटूट होकर अपनी कठोरता का बोध कराता है जबकि कांच टूट कर बिखर कर अपनी कमजोरी को प्रकट करता है। हीरे पर लाख कितनी भी धूल जम जाए, लेकिन उसकी चमक नही जाती उसका महत्व कम नही होता। वह हीरा ही रहता है। काँच पर धूल जम जाये वो गंदा हो जाये तो उसी चमक फीकी पड़ जाती है। हीरे की चमक अटूट होती है, तो काँच की चमक बनावटी होती है।

हीरा अपनी कठोरता का प्रतीक है, जो किसी भी चोट से जल्दी नहीं टूटता, वह अटूट है। वह अमरता का प्रतीक है। जबकि काँच कमजोर है, वह हल्की टूट कर बिखर जाता है। वह क्षणभंगुर है, नश्वर है।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

Similar questions