Hindi, asked by EkkasjotSingh1, 5 hours ago

का/ के /की कारकों का प्रयोग कहां होता है?
no unnessery ans otherwise report

Answers

Answered by shishir303
1

का/की/ के कारकों का प्रयोग संबंध कारक की षष्ठी विभक्ति के रूप में किया जाता है।

का/की/के कारकों का प्रयोग एक शब्द का दूसरे शब्द से संबंध जोड़ने के संदर्भ में प्रयुक्त किया जाता है। का/की/के कारक चिह्नों का प्रयोग संबंध कारक में षष्ठी विभक्ति के रूप में प्रयुक्त किया जाता है।

⏩ का/की/के संबंध कारक की विभक्ति हैं। संबंध कारक की परिभाषा के अनुसार “शब्द के जिस रुप से संज्ञा या सर्वनाम के संबंध का बोध होता है, वहाँ पर संबंध कारक होता है।” अर्थात संज्ञा सर्वनाम के रूप से किसी अन्य शब्द के साथ संबंध प्रकट होता हो। वह संबंध कारक कहलाता है। संबंध कारक की विभक्ति का/की/के होती है।

जैसे...

राम के भाई लक्ष्मण थे।

मोहन का भाई सोहन है।

यह आशीष की किताब है।

दशरथ के चार पुत्र थे।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions