Hindi, asked by devanandshilpa1294, 28 days ago

काका कालेलकर ने नदियों को लोकमाता क्यों कहा है?

Answers

Answered by KrisWuYifanfan
7

काका कालेलकर ने नदियों को लोकमाता इसलिए कहा है क्योंकि ये युगों से एक माँ की तरह हमारा भरण-पोषण करती रही है। ये हमें पीने को जल तथा मिट्टी को उपजाऊ बनाने में सहायक होती हैं

Please Mark it as BRAINLIEST

 \infty

Answered by rionamaria28
0

Answer:

ये नदियाँ हमें जल प्रदान कर जीवनदान देती हैं। इन नदियों के किनारे ही लोगों ने अपनी पहली बस्ती बसाई और खेती बाड़ी करना शुरू किया। इसके अलावे ये नदियाँ गाँवों और शहरों की गंदगी भी अपने साथ बहाकर ले जाती रही हैं। इनका जल भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाने में विशेष भूमिका निभाता है। मानव के में जैसे-बिजली बनाना, सिंचाई के नवीन साधनों आदि में इन्होंने पूरा सहयोग दिया है।

Explanation:

Similar questions