Hindi, asked by surenderscout6, 5 months ago

का काम कैसे किया?
ख) उद्धव के व्यवहार की तुलना किस-किससे की गई है?
ग) परशुराम के क्रोध करने पर लक्ष्मण ने
धनुष
के
टूट
जाने के
कौन-कौन से तर्क दिए?
घ) लक्ष्मण ने वीर योद्धा की क्या-क्या विशेषताएँ बताई?
1.) निम्न प्रश्नों में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर लिखिए- 3x2 = 6
क) भोलानाथ और उसके साथियों के खेल और खेलने की सा
आपके खेल और खेलने की सामग्री से किस प्रकार भिन्न है?
ख) '
'माता का अँचल' शीर्षक की उपयुक्तता बताते हुए अन्य शीर्षक
सुझाइए।​

Answers

Answered by wwwchitrasankla3
0

Answer:

a)

.

.

.

.

.

.

.

.

.

or nhi ptaa

Attachments:
Answered by bhartirathore299
1

Answer:

1) उद्धव के व्यवहार की तुलना कमल के पत्ते और तेल की मटकी से की गई है। कमल का पला पानी में डूबा रहता है पर उस पर पानी की एक बूंद भी दाग नहीं लगा पाती, उस पर पानी की एक बूंद भी नहीं टिकती। तेल की मटकी को जल में डुबोने से उस पर एक बूंद भी नहीं ठहरती।

2) धनुष पुराना तथा अत्यंत जीर्ण था। राम ने इसे नया समझकर हाथ लगाया था, पर कमजोर होने के कारण यह छूते ही टूट गया। मेरी (लक्ष्मण की) दृष्टि में सभी धनुष एक समान हैं।

3) लक्ष्मण के अनुसार वीरों की विशेषताएँ हैं; धैर्य, मृदुभाषी, कर्मवीर और युद्ध के मैदान में चुपचाप अपना काम करने वाले। साहस और शक्ति के साथ विनम्रता हो तो बेहतर है।

4) भोलानाथ व उसके साथी खेल के लिए आँगन व खेतों पर पड़ी चीजों को ही अपने खेल का आधार बनाते हैं। उनके लिए मिट्टी के बर्तन, पत्थर, पेड़ों के पत्ते, गीली मिट्टी, घर के समान आदि वस्तुएँ होती थी जिनसे वह खेलते व खुश होते।

5) sorry yaar i am not able to give you the answer of this question

Similar questions