Math, asked by maahira17, 11 months ago

क) किन दिनों में पौधे की लंबाई सबसे ज़्यादा बढ़ी?
(i) 0-4 (ii) 4-8 (iii) 8-12 (iv) 12-16 (v) 16-20
ख) चौदहवें दिन पौधे की लंबाई कितनी होगी? अंदाज़ा लगाओ।
(i) 8.7 cm (ii) 9.9 cm (iii) 10.2 cm (iv) 10.5 cm
ग) क्या यह पौधा हमेशा बढ़ता रहेगा? 100वें दिन पौधे की लंबाई क्या होगी? अंदाज़ा लगाओ।

Attachments:

Answers

Answered by nikitasingh79
2

क) 8 - 12 दिनों में पौधे की लंबाई सबसे ज़्यादा बढ़ी।

दिए गए विकल्पों में से   विकल्प (iii) 8-12 सही उत्तर है।

ख) चौदहवें दिन पौधे की लंबाई 9.9 cm होगी।

दिए गए विकल्पों में से  विकल्प (ii) 9.9 cm सही उत्तर है।

ग) नहीं, यह पौधा हमेशा नहीं बढ़ता रहेगा। 100वें दिन पौधे की लंबाई लगभग 17 - 18 cm  होगी।  

आशा  है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ  (स्मार्ट चार्ट) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/16002124#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

नीचे दी गई तालिका में देख सकते हैं कि खरगोशों की हर साल कितनी बढ़ोतरी हुई।

साल खरगोशों की संख्या

शुरू 10

1 साल 18

2 साल 32………………….

https://brainly.in/question/16010849

माधव के परिवार वृक्ष को देखकर इन प्रश्नों के उत्तर दो :

1) शोभना के कुल कितने परनाना, परनानी हैं?

2) माधव के कुल कितने परपरनाना, परपरनानी हैं?

3) माधव की सातवीं पीढ़ी में कुल कितने बड़े होंगे?

4) अगर माधव इस परिवार वृक्ष को आगे बढ़ाए तो किस पीढ़ी में 128 बड़े होंगे?

https://brainly.in/question/16011308#

Answered by sk181231
0

Answer:

We have to find the total amount in Akshit’s bank account. Given,

Amount of cash Akshit won by lottery = Rs.157800

Amount Akshit had before winning lottery= Rs.45000

Total amount Akshit have after winning lottery= 157800 + 45000 = 202800

Akshit has Rs.202800 as his current balance.

Similar questions