क.कोरोना महामारी पर विजय पानेकेविए अपनाए जानेिािेवनयमोोंपर प्रकाश डािते हुए वपता का पुत्र
को पत्र विखिए ।
Answers
कोरोना महामारी पर विजय पाने के लिए अपनाए जाने वाले नियमों पर प्रकाश डालते हुए पिता का पुत्र को पत्र:
1318, न्यू शिमला,
शिमला 171002,
दिनांक 19 मार्च, 2021
प्रिय पुत्र ,
प्रिय पुत्र सोनू , मेरी तरफ से तुम्हें बहुत प्यार | आशा करता तुम सब घर में सुरक्षित होगे | तुम घर में सबका अच्छे से ध्यान भी रख रहे होगे | पत्र के माध्यम से मैं तुम्हें आज कोरोना महामारी पर विजय पाने के लिए अपनाए जाने वाले नियमों के बारे में समझाना चाहता हूँ |
कोरोना महामारी आज के समय में तेजी से फैल रहा है | ऐसे तुम्हें डरना नहीं है | कुछ नियमों के ध्यान रखना है , जिसके कारण तुम कोरोना महामारी पर विजय पा सकते हो | बिना किसी काम के घर से बाहर नहीं जाना है | सफाई का पूरा ध्यान रखना है | बाहर जाते समय डबल मास्क का प्रयोग करना है | बाहर दो गज की दूरी बनाकर रखनी है |
खाने में शुद्द भोजन का सेवन करना है | सुबह और शाम पिने के लिए गर्म पानी का प्रयोग करना है | हमेशा सैनिटाइजर का प्रयोग करना है | हाथों को मुहँ में नहीं लगाना है | हाथों को हमेशा साफ रखना है |
आशा करता हूँ पुत्र तुम मेरी बातों पर ध्यान दोगे और सबक ध्यान रखोगे | तुम्हारे पत्र का इतंजार करूंगा |
तुम्हारे पिता |