History, asked by khushboopandey7131, 11 months ago

कोंकोर्दा की संधि किस-किस के मध्य व कब हुई थी?

Answers

Answered by meettrivedi991
0

Explanation:

Kis kis kis kis kis kiss

Answered by shishir303
0

कोंकोर्दा की संधि सन 1801 ईस्वी में फ्रांस के शासक नेपोलियन बोनापार्ट और पोप के बीच हुई थी।

Explanation:

इस संधि मे हुये समझौते के प्रावधान इस प्रकार थे।

  • इस संधि में हुए समझौते के अंतर्गत क्रांति को दौरान राज्य के विरोधी बने पोप की पुनः मान्यता दे दी गयी और चर्च को राज्य के अंग के रूप में स्वीकार कर लिया गया।
  • पोप ने फ्रांस की क्रांति के दौरान जब्त अपनी संपत्ति पर अपना दावा छोड़ दिया।
  • कैथोलिक धर्म को राज्य की बहुसंख्यक जनता का धर्म स्वीकार कर लिया गया।
  • इस संधि के अंतर्गत हुये एक अन्य प्रावधान के अंतर्गत पादरी वर्ग की नियुक्ति करने और उनके लिए वेतन आदि देने का सभी अधिकार राज्य को दिया गया लेकिन उपाधियों को दीक्षा को पोप द्वारा द्वारा दिया जाना निश्चित हुआ।
  • इसी संधि में ग्रेगोरियन कैलेंडर को फिर से लागू कर दिया गया।
Similar questions