Hindi, asked by ankushbhanja28, 3 days ago

क) क्रियाविशेषण किसे कहते हैं? ब) संबंधबोधक अव्यय किसे कहते हैं? ) समुच्चयबोधक अव्यय से आप क्या समझते हैं? स्थानवाचक क्रियाविशेषण के दो उदाहरण दीजिए।​

Answers

Answered by ArushiSiwach
1

Answer:

Explanation:

  1. क्रिया विशेषण वह शब्द होते हैं जो हमें क्रिया की विशेषता बताते हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो जिन शब्दों से क्रिया की विशेषता का पता चलता है, उन शब्दों को हम क्रिया विशेषण कहते हैं।
  2. संबंधबोधक अव्यय: वे शब्द जो संज्ञा/सर्वनाम को अन्य संज्ञा/सर्वनाम के साथ संबंध का बोध कराते है उसे संबंधबोधक अव्यय कहते है
  3. जिन शब्दों की वजह से दो या दो से ज्यादा वाक्य , शब्द , या वाक्यांश जुड़ते हैं उन्हें समुच्चयबोधक कहा जाता है।
  4. जैसे – यहाँ, वहाँ, कहाँ, जहाँ, सामने, नीचे, ऊपर, आगे, भीतर, बाहर, दूर, पास, अंदर, किधर, इस ओर, उस ओर, इधर, उधर, जिधर, दाएँ, बाएँ, दाहिने आदि।
Similar questions