(क) किसान की बहू को 'Laxmi
थी, यद्यपि पति घातिन' क्यों कहा गया है ?
Answers
(क) किसान की बहू को 'लछमी थी, यद्यपि पति घातिन' क्यों कहा गया है?
► किसान की बहू का नाम लछमी था, लेकिन उसे पति घातिन इसलिए कहा गया है, क्योंकि सब लोग उसके पति की मृत्यु का दोषी उसे ही मानने लगे थे। यानी किसान के बेटे का जब विवाह हुआ, उसके बाद ही के किसान के बेटे को जमींदार के आदमियों ने मार डाला था। इस कारण सब बहू को अपशकुनी मानकर पति घातिन कहने लगे। हमारे समाज में किसी जवान स्त्री के पति मृत्यु होने पर स्त्री को दोष दिया जाता है, चाहे व्यक्ति की मृत्यु किसी अन्य वजह से क्यों न हुई हो। यहाँ तक कि उसे अपशकुनी तक मान लिया जाता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
‘वे आँखें’ इस पाठ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
उजरी कौन थी? किसान से उसका भावनात्मक लगाव स्पष्ट कीजिये।
https://brainly.in/question/24102398
..........................................................................................................................................
ख) इस कविता में नारी के प्रति व्यक्त विचारों पर टिप्पणी लिखिए-
ग) काव्यांश में प्रयुक्त दोनो मुहावरों का वाक्यों में प्रयोग कीजिए https://brainly.in/question/29131991
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
Why was Laxmi, the daughter-in-law of the farmer was called 'Ghatin'?
Explanation:
The farmer's daughter-in-law's name was Lachmi, but she was called husband Ghatin, as many people belived that she was guilty of her husband's death. As soon as they got married, farmer's son was killed by a zamindar and all the blames were made to the Lachmi as if she was the real reason behind the killing by zamindar and hence she was called Ghatin
Hindi version
किसान की बहू का नाम लछमी था, लेकिन उसे पति घतिन कहा जाता था, क्योंकि बहुत से लोग मानते थे कि वह अपने पति की मौत का दोषी है। जैसे ही उनकी शादी हुई, किसान के बेटे को एक जमींदार ने मार डाला और सभी दोष लछमी को दिए गए जैसे कि वह जमींदार द्वारा हत्या के पीछे असली कारण था और इसलिए उसे घाटिन कहा जाता था