(क) किसान की बहू को 'लछमी थी, यद्यपि पति घातिन' क्यों कहा गया है ?
Answers
Explanation:
प्रस्तुत पंक्ति सुमित्रानंदन पंत द्वारा रचित कविता वे आंखें से ली गई है इस कविता में एक किसान के घर की उजड़े हुए हालात को दिखाया गया है साथ ही इसमें एक विधवा के प्रति लोगों की बुरी भावना को भी दर्शाया गया है
इसमें एक किसान के घर की उजड़ी हुई स्थिति को दिखाया गया है जिसमें वह अपनी पत्नी बेटी बेटे बैलों की जोड़ी आदि की मृत्यु होने के कारण उन्हें खो देता है. अब उसके घर में एक अकेली उसकी विधवा बहू बचती है. उस बहू को वह घर में लक्ष्मी के रूप में लाया था लेकिन अब उस बहू को पति का घात करने वाली के रूप में देखा जा रहा है. हमारे समाज में विवाह के पश्चात पत्नी से पूर्व पति की मृत्यु को अच्छी नजर से नहीं देखा जाता. उस मृत्यु का दोषारोपण बेचारी निर्दोष विधवा पत्नी पर किया जाता है. यही कारण है कि लक्ष्मी के रूप में आई बहू को अब पति की घात के रूप में देखा जा रहा है.
इस कविता के माध्यम से कवि ने पाठक को समाज में विधवा नारी की दयनीय स्थिति से अवगत करवाया है.