Hindi, asked by jamali13, 7 months ago

'काकी' शीर्षक कहानी से बालकों के किस स्वभाव का पता चलता है ? class 9th(icse) sahitya sagar chp2​

Answers

Answered by shishir303
25

¿ 'काकी' शीर्षक कहानी से बालकों के किस स्वभाव का पता चलता है ?

✎... ‘काकी’ शीर्षक कहानी के माध्यम से बालक के कोमल एवं संवेदनशील स्वभाव का पता चलता है। इस कहानी से पता चलता है कि छोटे बालक अपनी माता का वियोग सहन नहीं कर पाते और मातृ-वियोग से पीड़ित होकर वह अपनी माँ के वापसी की राह देखते रहते हैं।

इस कहानी में कहानी का मुख्य पात्र बालक श्यामू पर अपनी माँ उमा के देहांत का वियोग सहन नहीं कर पाता और वह उसका कोमल मन यह मानता है कि उसकी माँ भगवान के पास से एक दिन वापस आ सकती है। इसके लिए वह तरह-तरह के उपाय करता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by tahseenyasmeen379
0

Answer:

'काकी' शीर्षक कहानी के माध्यम से बालक के कोमल एवं संवेदनशील स्वभाव का पता चलता है। इस कहानी से पता चलता है कि छोटे बालक अपनी माँ का वियोग सहन नहीं कर पाते और मातृ-वियोग से पीड़ित होकर वह विचिलित हो जाते है और अपनी माँ के वापसी की राह देखते रहते हैं।

Similar questions