Hindi, asked by sk6459479, 6 months ago

(क) काव्यांश की भाषा की दो विशेषताओं का उल्लेख कीजिए।​

Answers

Answered by Anonymous
169

Answer:

1))जिदयाया' शब्द में संज्ञा (जिद) को क्रिया में बदला गया है। ...

2)))यह काव्यांश गजल के रूप में है। यह गजल का शेर छंद है। ...

'देख आईने में चाँद उतर आया है' कथन में यह सौंदर्य है कि दर्पण में चाँद का प्रतिबिंब झलक रहा है।

Answered by vikasbarman272
0

पूरा प्रश्न : निम्नलिखित काव्यांशों को पढ़कर पूछे गए प्रश्न का उत्तर दीजिए:

आँगन में ठुनक रहा है जिदयाया है

बालक तो हई चाँद पै ललचाया है

दर्पण उसे दे के कह रही है माँ

देख आईने में चाँद उतर आया है।

(क) काव्यांश की भाषा की दो विशेषताओं का उल्लेख कीजिए।

उत्तरः काव्यांश के भाषा की दो विशेषता :

  • यह पंक्तियां रुबाइयों से ली गयी हैं । जिद शब्द जो कि एक संज्ञा शब्द है । काव्यांश में इसके जिदयाया शब्द प्रयुक्त हुआ है जो क्रिया का कार्य कर रहा है ।
  • काव्यांश में कई ऐसे उच्चारित शब्दो का प्रयोग हुआ है जो इसमे कोमलता का अनुभव कराते हैं ।
  • यह काव्यांश एक ग़ज़ल रूप में लिखा गया है । इसमे एक छोटा बालक चाँद को देखकर उस पर मोहित हो गया। तब माँ चाँद को दर्पण मे दिखाकर बालक को खुश करती हैं ।
  • बालक चाँद को देखकर बहुत खुश हो जाता है ।
  • इसमे मुक्तक छंद और भ्रांतिमान अलंकार का प्रयोग किया गया हैं । इसमे माँ का शिशु प्रेम उजागर होता है ।

For more questions

https://brainly.in/question/12998023

https://brainly.in/question/15411038

#SPJ3

Similar questions