Hindi, asked by rudramayank125, 3 days ago

क. कँवर सिंह के परिवार के विषय में संक्षेप में बताइए।​

Answers

Answered by laharipodisheti
1

Explanation:

.कुंवर सिंह का जन्म 13 नवंबर 1777 को बिहार राज्य में शाहाबाद (अब भोजपुर) जिले के जगदीसपुर में महाराजा शहाबजादा सिंह और महारानी पंचरतन देवी के घर हुआ था। वह उज्जैन का रहने वाला था

Answered by Ɍɛղgɔƙմ
3

Answer:

Thanks for your question :

Your required answer :

  • कुंवर सिंह बिहार राज्य के एक असंतुष्ट और बर्बाद जमींदार थे और बिहार में विद्रोह के मुख्य आयोजक थे। उन्होंने वीरता और वीरता का प्रदर्शन करते हुए कई महीनों तक बिहार में अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी। सिंह ने बिहार में 1857 के भारतीय विद्रोह का नेतृत्व किया। वह लगभग अस्सी वर्ष का था और जब उसे हथियार उठाने के लिए कहा गया तो वह खराब स्वास्थ्य में था। उन्होंने एक अच्छी लड़ाई दी और लगभग एक साल तक ब्रिटिश सेना को परेशान किया और अंत तक अजेय रहे। सिंह ने 25 जुलाई को दानापुर में विद्रोह करने वाले सैनिकों की कमान संभाली।

Brainliest Please

Similar questions