(क) कायरता मनुष्य की दुर्बलता का प्रतीक है। -रेखांकित का पद-परिचय क्या है ?
(1) व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन (iii) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन
(ख) यह घर मेरे भाई का है। – रेखांकित का पद-परिचय है
(ii) भाववाचक संज्ञा स्त्रीलिंग, एकवचन
(iv) व्यक्तिवाचक संज्ञा स्त्रीलिंग, बहुवचन
(i) सार्वनामिक विशेषण, एकवचन, पुल्लिंग, 'घर' विशेष्य की विशेषता (ii) गुणवाचक विशेषण, एकवचन, स्त्रीलिंग
(iii) रीतिवाचक क्रिया-विशेषण, एकवचन, पुल्लिंग (iv) समुच्चयबोधक अव्यय
(ग) नाव डूबती जा रही थी । – रेखांकित का पद-परिचय दीजिए।
(i) अकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, एकवचन, भूतकाल
(ii) अकर्मक क्रिया, स्त्रीलिंग, एकवचन, अपूर्ण भूतकाल, कर्तृवाच्य, 'नाव' कर्ता की क्रिया
(iii) सकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, एकवचन, भूतकाल (iv) सकर्मक क्रिया, स्त्रीलिंग, एकवचन, भूतकाल
Answers
Answered by
0
Answer:
पद-परिचय को समझने से पहले शब्द और पद का भेद समझना आवश्यक है।
शब्द- वर्णों के सार्थक मेल को शब्द कहते हैं।
शब्द भाषा की स्वतंत्र इकाई होते हैं जिनका अर्थ होता है।
पद – जब कोई शब्द व्याकरण के नियमों के अनुसार प्रयुक्त हो जाता है तब उसे पद कहते हैं।
उदाहरण-राम, पत्र, पढ़ना – शब्द हैं।
राम पत्र पढ़ता है।
राम ने पत्र पढ़ा-इन दोनों वाक्यों में अलग-अलग ढंग से प्रयुक्त होकर राम, पत्र और पढ़ता है पद बन गए हैं।
पद-परिचय- वाक्य में प्रयुक्त पदों का विस्तृत व्याकरणिक परिचय देना ही पद-परिचय कहलाता है।
Similar questions