क) कबीरदास के अनुसार साधु का चरित्र कैसा होना चाहिए?
निम्नलिखत प्रश्नो का उत्तर 25 से 30 शब्दों में लिखिए -
Answers
Explanation:
भारतवर्ष आज एक अजीब ही स्थिति से गुजर रहा है जहाँ भारत की भूमि साधु संतो की और महापुरुषों की भूमि कहलाती थी। वहीं आस्था की आड़ में आजकल के साधु संत आज इस पवित्र भूमि को दागदार कर रहे है। आये दिन कोई ना कोई साधु संत किसी ना केस में फसते जा रहे है और हैरानी की बात तो ये है कि उनके सभी असगंत कार्यो (ब्लात्कार, हत्या, हत्या की साजिश, यौन शौसन आदि में सम्मिलित होते है) को जानते हुए भी हम सब कुछ जानते हुए भी उनके समर्थक इनका विरोध ना कर इनके साथ खड़े नजर आ रहे है। वे सरकार की सहायता करने कि बजाय सरकारी प्रॉपर्टी को नुकसान, लोगो की हत्या, गाड़ियां जला देते है, बिना सोचे समझे की क्या सही है और क्या गलत है।
अगर एक बार सोचे की जो काम उनके गुरु ने किया है यदि वही काम कोई और होता तो क्या उसको भी वो ऐसे ही बचाने की कोशिश करते ? जैसा अब कर रहे है, नहीं ना? तो फिर अपने गुरु के कुकर्मो को बचाने के लिए क्यों इतना उपदव हो इतना उत्पात मचाते है क्यों इनके कुकर्मों को छुपाने में लगे रहते है ? ये बात समझ से बाहर है।