Hindi, asked by prinsithakur07, 10 hours ago

(क) कहानी में नमक की पुड़िया इतनी महत्वपूर्ण क्यों हो गई है?​

Answers

Answered by shishir303
2

(क) कहानी में नमक को पुड़िया इतनी महत्वपूर्ण क्यों हो गई है?

➲ कहानी में साफिया के लिए नमक की पुड़िया इसलिए महत्वपूर्ण हो गई थी क्योंकि यह नमक उसकी माँ समान महिला ने अपने जन्म स्थान लाहौर से मंगाया था। उसकी माँ के जैसी महिला दिल्ली में रहती थी और उनका जन्म लाहौर में हुआ था, इसलिए उन्हें अपने जन्म स्थान नामक लाहौर के नमक की बड़ी ख्वाहिश थी। साफिया के लाहौर जाते समय उन्होंने लौटते समय लाहौर का नमक लाने को कहा था।  

  ○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

Answered by dkstr
1

इस कहानी में नमक की पुड़िया के महत्वपूर्ण बनने का कारण यह है की भारत – पाक के बीच नमक का व्यापार गैरकानूनी था। दूसरे ,यह विभाजन की यादों से जुड़ी है। कस्टम अधिकारी नमक की पुड़िया लौटाती हुए भावुक हो उठे क्योंकि हर व्यक्ति को जन्मभूमि से लगाव होता है। उस प्रेम की अनुभूति से वह भावुक हो उठा।

Similar questions