क. कल्पना कीजिए कि आप भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग अफसर है। एक
उडान के दौरान आपके विमान में कुछ खराबी आ जाती है किंतु आप
अपनी हिम्मत और सूझ-बूझ से विमान को सुरक्षित उतारने में सफल
होते हैं। उस समय के अपने अनुभव डायरी में लिखिए।
Answers
Answered by
2
२३ दिसम्बर २०१९
प्रिय डायरी
आज का दिन मेरी ज़िन्दगी का ऐतिहासिक पल रहा । आज मैंने अपनी समझदारी से खुद को भी बचाया साथ ही साथ सरकार के लिए अपना नाम भी रौशन किया। आज हुआ यूं की जब मैं अपनी मिग -२१ को उड़ा रहा था तभी ६०० फीट की ऊंचाई पर पहुंचते ही इंजन में कुछ खराबी आ गई। मैंने फ़ौरन कंट्रोल रूम से संपर्क साधने को कोशिश की किन्तु मौसम खराबी के कारण नहीं कर पाया। तभी मैंने साहस से काम लिया और रनवे की तरफ विमान को मोड़ दिया । और जैसे तैसे मैंने अपने विमान को सुरक्षित लैंड करवा दिया। अपने ऊपरी ऑफिसर्स को यह बात बताई तो उन्होंने मुझे बहुत प्रोत्साहित किया और सरकार को भी इस बारे में सूचित किया गया। मुझे सबने धन्यवाद किया। मैं यह दिन अपनी ज़िन्दगी में कभी नहीं भूल सकता........!!
Similar questions