(क) कवि बादलों से क्या आग्रह कर रहा है और क्यों ?
(ख) बादलों का सौंदर्य स्पष्ट करते हुए बताइए कि उनकी तुलना किससे की गई है।
(ग) कवि के अनुसार नूतन कविता कैसी होनी चाहिए ?बादल, गरजो!
घेर घेर घोर गगन, धाराधर ओ !
=36
ललित ललित, काले घुघराले,
बाल कल्पना के-से पाले,
विद्युत-छबि उर में, कवि, नवजीवन वाले !
वज्र छिपा, नूतन कविता
फिर भर दो
। बादल, गरजो!
(क) कवि बादलों से क्या आग्रह कर रहा है और क्यों ?
(ख) बादलों का सौंदर्य स्पष्ट करते हुए बताइए कि उनकी तुलना किससे की गई है।
(ग) कवि के अनुसार नूतन कविता कैसी होनी चाहिए ?
Answers
(क) कवि बादलों से क्या आग्रह कर रहा है और क्यों ?
➲ इसलिये कवि नें बादलोे से आग्रह कर रहा है कि वे कवि बनकर नवजीवन रूपी नूतन कविता की रचना करें। कवि बादलों को क्रांति का प्रतीक मानते हुए यह आशा करता है कि वह हमारे भीतर सोये हुए पुरुषार्थ को जगा कर हमें नवजीवन प्रदान करेगा और हमें जीने की एक नई आशा मिलेगी। इसलिए कवि बादलों से यह उम्मीद करता है कि लोगों में वह नवजीवनत का संचार करते एक नूतन कविता का निर्माण करे।
(ख) बादलों का सौंदर्य स्पष्ट करते हुए बताइए कि उनकी तुलना किससे की गई है।
➲ बादल मनमोहक, ललित और काले घुंघराले बादल हैं। कवि बादलों की तुलना बाल कल्पना से की है, क्योंकि बाल कल्पना मधुर होती है, और पल-पल में बदलती रहती है, उसी तरह बादल भी अपना रूप बदलते रहते हैं।
(ग) कवि के अनुसार नूतन कविता कैसी होनी चाहिए ?
➲ सूर्यकांत त्रिपाठी द्वारा रचित उत्साह कविता में कवि के अनुसार नूतन कविता ऐसी होनी चाहिये जो हमारे भीतर एक नवजीवन का संचार कर दे।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○