का
-कवि को कोकिल का बोलना क्यों अखरता
Answers
Answered by
1
कवि को कोकिला का बोलना अखरता , इसके निम्नलिखित कारण है।
कवि माखनलाल चतुर्वेदी ने यह कविता तब लिखी जब वे जेल में थे। उन्हें जेल में चोर उच्चक्को के साथ रखा गया था।
• जेल में स्वतंत्रता सेनानियों के साथ बुरा व्यवहार किया जाता था, उन्हें अच्छा खाना तथा पीने के लिए पानी नहीं दिया जाता था।
• कोकिल जब गाती तब उन्हें लगता कि यह कोई संदेश लेकर आई है, कोकिला के गीत को सुनकर उनके मन में तरह तरह के प्रश्न आते, इन प्रश्नों के बोझ को वह नहीं सह पा रहे थे, उन्हें कोकिला का गीत अखरने लगता इसलिए कोकिला से पूछ रहे थे कि " तुम क्या संदेश लेकर आई हो? "
"तुम गीत के बीच में रुक रुक क्यों जाती हो ?
" तुम कुछ कहना चाहती हो?"
Similar questions