Hindi, asked by kushi2008kumari, 3 months ago

क. कविता के आधार पर जलियाँवाला बाग का वर्णन कीजिए।
ख. ऋतुराज बसंत को कवयित्री किस बात के लिए सचेत कर रही है?
ग. कोकिल और भँवरे को उनकी प्रकृति के विपरीत क्या करने को कहा गया है और क्यों?
घ. “जलियाँवाला बाग हत्याकांड अंग्रेजों की क्रूरता का एक जीता जागता प्रमाण है" कैसे?
सही उत्तर दे plese​.

Answers

Answered by Anonymous
5

1.जालियाँवाला बाग हत्याकांड भारत के पंजाब प्रान्त के अमृतसर में स्वर्ण मन्दिर के निकट जलियाँवाला बाग में १३ अप्रैल १९१९ (बैसाखी के दिन) हुआ था। माना जाता है कि यह घटना ही भारत में ब्रिटिश शासन के अंत की शुरुआत बनी। १९९७ में महारानी एलिज़ाबेथ ने इस स्मारक पर मृतकों को श्रद्धांजलि दी थी।

4.अंग्रेजों की बर्बरतापूर्ण, क्रूरतापूर्ण व कायराना हरकत ने भारत के लोगों को झकझोर कर रख दिया था। इस नरसंहार के बाद देश की आजादी की लड़ाई को एक नयी दिशा मिली और आवाम में देश की आजादी की मांग बहुत तेज हो गई थी। ... "जलियांवाला बाग" का वो भीषण नरसंहार ब्रिटिश हुकूमत पर हमेशा एक बदनुमा कायराना हरकत के दाग की तरह लगा रहेगा।

Similar questions