Hindi, asked by mohammadsarim309, 8 months ago

क. कवि यत्नपूर्वक किनके पद-चिहन खोज लेने की बात कर रहा है? क्यों?

Hindi madhup class 8 chapter 1​

Attachments:

Answers

Answered by shishir303
6

¿ कवि यत्नपूर्वक किनके पद-चिहन खोज लेने की बात कर रहा है? क्यों ?

✎... कवि ने यत्न पूर्वक अपने महान पूर्वजों के पद चिन्हों को खोज लाने की बात कही है। ‘भविष्यत्’ कविता में कवि मैथिली शरण गुप्त कहते हैं कि हमें यह यत्नपूर्वक यानी कोशिश करके अपने उन महान पूर्वजों के आदर्शों को अनुसरण करना चाहिए जिन्होंने समाज में एकता और समानता को कायम करने के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास किए। हमें अपने उन पूर्वजों के पद चिन्हों पर चलना चाहिए ताकि समाज में एकता और समानता कायम हो और समाज के सभी वर्ग के लोग मिलजुल कर रहकर देश-समाज की उन्नति में अपना योगदान दें।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions