Hindi, asked by ts666627, 9 hours ago

काल भेद पहचानिए । लेकिन दरवाजे पर दस्तक फिर पड़ती हैं

Answers

Answered by shishir303
0

¿ काल भेद पहचानिए । लेकिन दरवाजे पर दस्तक फिर पड़ती हैं।

काल का भेद ➲ सामान्य वर्तमान काल

✎... इस वाक्य में सामान्य वर्तमान काल है। सामान्य वर्तमान काल वो वाक्य होता है, जिसमें क्रिया का वर्तमान में होना पाया जाता है अर्थात क्रिया से यह प्रतीत होता है कि कार्य का समय वर्तमान में है। इस काल में कार्य अपूर्ण होने या अनिश्चित होने के संकेत नही मिलते।

काल के तीन भेद होते हैं...

  • वर्तमान काल
  • भूतकाल
  • भविष्य काल

हर काल के उपभेद भी होते हैं। ‘सामान्य वर्तमान काल’ ‘वर्तमान काल’ का उपभेद है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions