Hindi, asked by abhinandanjain1605, 6 months ago

कैलेंडर की तारीख फड़फड़ाने का क्या आशय है तुम जब जाओगे अतिथि पाठ के आधार पर लिखिए​

Answers

Answered by syed2020ashaels
0

एक अच्छा मेहमान वह है जो घर में मेहमान बनकर आता है और एक या दो दिन बाद एक साथ वापस चला जाता है। अच्छा मेहमान वही है जो घर में आकर परिवार वालों को परेशान न करे। विभिन्न अनुरोध न करें। जैसे दूसरे लोग रहते हैं, वैसे ही उन्हें भी जीना चाहिए। अच्छा अतिथि वह है जो अपने कारण दूसरों को परेशान न करे।

लेखक अपने घर में आये अतिथि को सम्बोधित करता है और मन ही मन कहता है कि आज चार दिन हो गये लेखक के घर आये अतिथि को और लेखक के मन में बार-बार यह प्रश्न आ रहा है कि 'कब जाओगे अतिथि? ? लेखक अपने मन ही मन अतिथि से कहता है कि जहाँ वह बैठा है, ठीक उसके सामने एक कैलेंडर है, बेधड़क सिगरेट पी रहा है।

लेखक का कहना है कि वह पिछले दो दिनों से अतिथि को कैलेंडर दिखाकर तिथियां बदल रहा है। लेखक ने ऐसा इसलिए कहा है क्योंकि लेखक अतिथि की सेवा करके थक गया है। लेकिन चौथे दिन भी मेहमान के जाने की कोई संभावना नहीं थी। लेखक मन ही मन अतिथि से कहता है कि अब तुम लौट जाओ, अतिथि! यह उच्च समय आपके जाने का सही समय है। क्या उसकी मातृभूमि उसे नहीं बुलाती?

यानी उन्हें अपने घर की याद नहीं आती। लेखक अपने मन ही मन अतिथि से कहता है कि उस दिन जब वह आया था तो लेखक का हृदय किसी अज्ञात भय से धड़क रहा था। अंदर कहीं लेखक का पर्स कांप उठा।

brainly.in/question/34969363

#SPJ1

Similar questions