Hindi, asked by kamleshsahu35723, 10 months ago

के लिए 150
कोरोना वायर्म से बचने के लिए,
शब्दो क अन्कुच्छ लिखिए-​

Answers

Answered by shrutiDadure14
2

Answer:

अनुच्छेद लेखन

कोरोना वायरस से बचाव

करिबन एक महिने से कोरोना वायरस के कारण देशभर में करफयु लगा हुआ है | लोगों के मन में कोरोना वायरस के कारण बहुत डर बना हुआ है | लोगों को कोरोना वायरस से अपने मबचने के लिए अपने घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए | उनहें अपने हाथों को अचछी तरह, साबुन से समय - समय धोते रहना चाहिए| अगर बार बार साबुन से हाथ नहीं धो सकते तो सैनेटाइझर का इस्तेमाल करना चाहिए| कहीं भी जरूरी काम के कारण बाहर जाना पड़ा तो मुंह पर मास्क लगाकर जाए| खासते या छिकते समय मुंह पर रुमाल या टिश्यू पेपर रखे और इसतेमाल किए हुए टिश्यू को तुरंत ढक्कनदार कचरे के डब्बे मे फेक दे| अपने मुंह को बार बार न छुए और भिड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से बचे | इन सब बातों का पालन करने से आप कोरोना वायरस से बच सकते हैं |

Similar questions