Hindi, asked by shivanshmishra84, 1 year ago

के लिए सबसे अधिक निरः ।
1. निम्नलिखित संरचनाओं में से शिक्षा का अधिकार
अधिनियम, 2009 किसकी वकालत करता है?
(३) समावेशी शिक्षा
(2) पृथक्करण
(3) मुख्यधारा शिक्षण
(4) एकीकृत शिक्षा​

Answers

Answered by shishir303
0

निम्नलिखित संरचनाओं में से शिक्षा का अधिकार  अधिनियम, 2009 किसकी वकालत करता है?

(1) समावेशी शिक्षा

(2) पृथक्करण

(3) मुख्यधारा शिक्षण

(4) एकीकृत शिक्षा​

उत्तर —  

(1) समावेशी शिक्षा

समावेशी शिक्षा एक तरह की शिक्षा प्रणाली है।  समावेशी शिक्षा प्रणाली में ये सुनिश्चित किया जाता है कि समाज के हर वर्ग या श्रेणी के विद्यार्थी को समान स्तर पर शिक्षा मिले।

एक सामान्य छात्र और एक कमजोर वर्ग का छात्र जैसे कि विकलांग छात्र दोनों को समान स्तर की शिक्षा मिले। इस कारण एक कमजोर वर्ग का छात्र अन्य सामान्य छात्रों के साथ जब समान स्तर पर शिक्षा प्राप्त करता है तो उसे उसके अंदर की हीन-भावना कम होती है और वो भी अन्य सामान्य लोगों की तरह जीवन जीने की प्रेरणा पाता है। समावेशी शिक्षा में विशेष वर्ग का छात्र को अलग विशेष कक्षा या विद्यालय में बल्कि अन्य सामान्य छात्रों के साथ ही शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलता है।

Similar questions