Hindi, asked by yaminibelsariya7, 2 months ago


क) लोगों ने लड़कों की टोली को क्या नाम दिया? 'काले मेघ पानी दे' पाठ के आधार पर उत्तर लिखिए​

Answers

Answered by irshadkibaten
2

Answer:

लोगो ने लड़कों की टोली को मेढक मंडली नाम दिया l

Answered by bhatiamona
0

क) लोगों ने लड़कों की टोली को क्या नाम दिया? 'काले मेघ पानी दे' पाठ के आधार पर उत्तर लिखिए​

लोगों ने लड़कों की टोली को मेढक मंडली का नाम दिया।

व्याख्या :

‘काले मेघा पानी दे’ पाठ में गाँव के लोगों ने लड़कों के नंगे शरीर, उनके उछलने कूदने और उनके शोर-शराबे करने के तरीके तथा उनके द्वारा गली में कीचड़ किये जाने के कारण उन्हें मेढक मंडली का नाम दिया था।

उन लड़कों की धमाचौकड़ी के कारण गली में कीचड़ होता था। गाँव के लोग इसे अंधविश्वास मानते थे इसी कारण गाँव के लोग लड़कों को मेढक मंडली कहने लगेष जबकि लड़कों की टोली स्वयं को इंद्रसेना कहकर बुलाती थी। सारे बच्चे इकट्ठे जमा होकर इंद्र से बरसा के लिए प्रार्थना करते थे। बच्चों का मानना था कि इंद्र की सेना के सैनिक हैं।

Similar questions