Hindi, asked by NaffyDharni, 11 months ago

काल्ह करे सो आज
कर give an essay fast.​

Answers

Answered by rr5483764
4

Explanation:

काल करे सो आज कर

Kal Kar So Aaj Kar

आने वाला कल भविष्य के गर्भ में छिपा हुआ अनिश्चित समय है। कोई नहीं कह सकता कि कल क्या होगा, इसलिए जो भी काम करना हो, उसे कल पर छोड़ने के बजाय आज ही कर डालना चाहिए। जो काम आज करना हो उसे उसी समय कर डालना चाहिए जब उस काम को करने का विचार मन में पैदा हुआ हो।

लेकिन यह उक्ति सभी प्रकार के कामों के बारे में ठीक नहीं है। यदि अज्ञानता वश यमनोविकारों के वश आपके दिमाग में किसी का अहित या नुकसान पहुँचाने वाला विचार आ रहा है या किसी तरह के शैतानी ख्याल की खिचड़ी आपके दिमाग में पक रही है और आप अपनी दिमागी प्रक्रिया को तुरन्त अंजाम देना चाहते हैं तो यह आपके जीवन के लिए अच्छा नहीं होगा। इसलिए महापुरुषों का कहना है कि यदि मनुष्य के मन में कोई गलत 8काम करने का विचार आए, तो वह उसे कल पर छोड़ दे। कल पर छोड़ देने से वह उग्र विचार अपने आप शान्त हो जाएगा और एक दिन की अवधि के अन्तराल में उस कार्य को करने या न करने की सही बुद्धि भी आदमी के दिमाग में आ जाएगी। गलत विचार को तुरन्त कर देने से व्यक्ति को प्रायः हानि ही उठानी पड़ती है।

Answered by Opverma143120
1

please mark me as brainlist

Similar questions