कोल्हापुर के सरदार पटेल विद्यालय में 15
स्वतंत्रता दिवस समारोह का रोचक वृत्तांत लेखन
लिखिए
(वृत्तांत में स्थल, काल, घटना का उल्लेख होना
Answers
कोल्हापुर के सरदार पटेल विद्यालय में 15 स्वतंत्रता दिवस समारोह का रोचक वृत्तांत लेखन लिखिए (वृत्तांत में स्थल, काल, घटना का उल्लेख होना )
15 अगस्त 2021 को कोल्हापुर के सरदार पटेल विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया था । समारोह का आयोजन विद्यालय कर प्रांगण में किया गया था | प्रांगण को भारत माता के तिरगों से सजाया गया था |
स्वतंत्रता दिवस समारोह विद्यालय के सभी छात्रों ने भाग लिया था | सब सांस्कृतिक कायक्रम प्रस्तुत किए | शिक्षकों ने भरतीय जवानों के बलिदान के बारे में बताया |
सब ने देश भक्ति के गाने गाए और शहीदों को याद किया | नाटक प्रस्तुत किए और सब को देश के आज़ादी के दिन याद किए | आज़ादी के लिए किए गए संघर्षों और बलिदानों को याद किया , कैसे आज हम आज़ादी से अपना जीवन व्यतीत कर रहे है | इस प्रकार यह आयोजन 4 बजे समाप्त हुआ |