Science, asked by nicenamaman9645, 1 year ago

कैलाइडोस्कोप की रचना का वर्णन कीजिए I

Answers

Answered by nikitasingh79
21

Answer with Explanation:

कैलाइडोस्कोप की रचना का वर्णन :  

कैलाइडोस्कोप समतल दर्पणों के तीन संकीर्ण पट्टी से बना है जो एक दूसरे से 60° पर झुके हुए एक बेलनाकार ट्यूब में लगे हुए है। ट्यूब का एक सिरा अंदर की तरफ एक घिसे हुए कांच के प्लेट द्वारा बंद किया जाता है। दर्पण के बीच का स्थान कांच के रंगीन टुकड़ों या टूटी हुई चूड़ियों से भरा होता है। ट्यूब के दूसरे छोर पर केंद्र में एक छेदयुक्त कार्ड बोर्ड चिपकाया जाता है, जिसके  माध्यम से दर्पणों द्वारा बने हुए विभिन्न पैटर्न देखे जाते हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य  मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

यदि परावर्तित किरण आपतित किरण से 90" का कोण बनाए तो आपतन कोण का मान कितना होगा?

https://brainly.in/question/11514258

नीचे दिए गए रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-(a) एक समतल दर्पण के सामने 1m दूर खड़ा एक व्यक्ति अपने प्रतिबिंब से ______m दूर दिखाई देता है।(b) यदि किसी समतल दर्पण के सामने खड़े होकर आप अपने दाएँ हाथ से अपने __________ कान को छुएँ तो दर्पण में ऐसा लगेगा कि आपका दायाँ कान _____ हाथ से छुआ गया हैं।(c) जब आप मंद प्रकाश में देखते हैं तो आपकी पुतली का साइज _____________ हो जाता है।(d) रात्रि पक्षियों के नेत्रों में शलाकाओं की संख्या की अपेक्षा शंकुओं की संख्या ____________ होती है।

https://brainly.in/question/11514242

Attachments:
Similar questions