कैलाइडोस्कोप की रचना का वर्णन कीजिए I
Answers
कैलाइडोस्कोप एक ऐसी युक्ति होती है जिसकी सहायता से अनेक प्रतिबिंब देखे जा सकते हैं। यह तीन आयताकार दर्पण पट्टियों जिनकी लंबाई-चौड़ाई 15×4 हो, को त्रिभुजाकार आकृति में जोड़कर बनाई गई एक संरचना होती है जिसे गत्ते से बने बेलनाकार ट्यूब जैसी संरचना के साथ मजबूती से चिपका दिया जाता है। फिर ट्यूब के एक सिरे पर यह छिद्र युक्त गत्ते की डिस्क लगाते हैं तथा दूसरे सिरे पर समतल कांच की एक गोलाकार प्लेट दर्पण को छूते हुए चिपका देते हैं इसके ऊपर कुछ घिसे हुये कांच के रंगीन टुकड़े रखकर प्लेट को बंद कर देते हैं। ये ध्यान रखें कि घिसे काँच के रंगीन टुकड़ों को हिलने-डुलने की गुंजाइश बनी रहे। इस प्रकार यह संरचना तैयार हो जाती है। अब इसकी सहायता से तरह-तरह के पैटर्न देखे जा सकते हैं।
Answer:
कैलाइडोस्कोप की रचना का वर्णन कीजिए I कैलाइडोस्कोप समतल दर्पणों के तीन संकीर्ण पट्टी से बना है जो एक दूसरे से 60° पर झुके हुए एक बेलनाकार ट्यूब में लगे हुए है
- ट्यूब का एक सिरा अंदर की तरफ एक घिसे हुए कांच के प्लेट द्वारा बंद किया जाता है।
- दर्पण के बीच का स्थान कांच के रंगीन टुकड़ों या टूटी हुई चूड़ियों से भरा होता है।