कोलाइड विलयन अर्थात् क्या??
Answers
Answered by
0
Answer:
दूध,मक्खन, पनीर, क्रीम, रंगीन रत्न, बूट पॉलिश, रबर, स्याही आदि अनेक पदार्थ हमारे जीवनमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे भी एक प्रकार के विलयन है। उन्हें कोलॉइडी विलयनकहते है।’कोला’ का अर्थ है सरेस और ‘आइड’ का अर्थ समान है ।अर्थात् कोलाइड का अर्थ है - सरेस के समान। पानी में शर्करा के विलयन मेंअथवा पानी में नमक के विलयन में विघमान कणों की अपेक्षा कोलॉइडी विलयन मेंविघमान कणों का आमाप बड़ा होता है। इस पाठ में आप कोलॉइडी विलयनों को बनानेकी विधियाँ, उनके गुणधर्म और अनुप्रयोगों के बारे में पढेग़े।
Answered by
1
• समांगी (Homogeneous) तथा विषमांगी (Heterogeneous mixture) मिश्रणों के बीच के गुण वाला एक मिश्रण जिसके कण विलयन में समान रूप से फैले होते हैं, कोलाइडल विलयन कहलाते है. ... कोलाइडी के कण निलंबन के कणों की अपेक्षा छोटे परंतु विलयन के कणों की अपेक्षा बड़े होते हैं, परंतु ये कण खुली आंखों से दिखाई नहीं देते हैं.
Similar questions